[7:02 pm, 3/9/2025] Chhagan Reportar: बुधवार को डांगरी गांव निवासी एक पशुपालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरसअल पशुपालक खेतसिंह अपने खेत में स्थित एक बारे में मंगलवार रात्रि को सो रहे थे इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ तरीके से हमला करते हुए घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
बुधवार सुबह जब परिवारजनों को घटना के बारे में पता चला तो गंभीर घायल अवस्था में खेतसिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान खेत सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बाड़मेर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इस घटना को पीड़ित परिवार और समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ , एडवोकेट ईश्वरसिंह बलाई ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि समुदाय विशेष के कुछ युवकों के साथ खेतसिंह बहस हुई थी। ऐसे में पीड़ित परिवार ने उनपर हत्या का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोगों की भीड़ मोर्चरी के आगे जमा है।
[7:09 pm, 3/9/2025] Chhagan Reportar: बाड़मेर नगर परिषद की ओर से शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर परिषद हर घर कचरा संग्रहण गाड़ियों के माध्यम से शहर के निवासियों तक पहुंच रही है।
इन गाड़ियों के माध्यम से नागरिकों को कचरे को अलग- अलग करने और प्लास्टिक कचरे को कम करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, परिषद प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन कर रही है।
नगर परिषद बाड़मेर द्वारा सहयोगी संस्था भूमि फाउंडेशन के नेतृत्व में बुधवार को शहर के जलाशय स्थलों पर सफाई अभियान चला कर आसपास के लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया। वही इस टीम द्वारा प्रतिदिन अनेकों स्थलों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक गतिविधियां चलाई जा रही है।
सहायक अभियंता पुरखाराम ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा शहर जागरूक अभियान के साथ अलग अलग प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है । सुंदर शहर के लिए साफ सफाई जरूरी है। वहीं प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए घर घर कचरा संग्रहण के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। भूमि फाउंडेशन मैनेजर अशोक कुमार बघेल , धारा सिंह, कार्तिक,निर्मल सहित पूरी टीम मौजूद रही।
