लायंस क्लब ,बाड़मेर द्वारा शिक्षक दिवस पर बच्चों को भोजन कराया गया महात्मा गांधी स्कूल नंबर 4 जोगियों की दढ़ी में लायंस क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया, इस कार्यक्रम में शिक्षक दिवस पर प्रश्नोत्तरी भी रखी गई जिसमें जिन-जिन बच्चों ने सही उत्तर बताएं उन्हें पुरस्कार दिया गया 150 बच्चों को भोजन कराया गया चलो अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल ने बताया विभिन स्कूलों में हर महीने क्लब द्वारा इसी तरह का स्वादिष्ट भोजन करवाने की व्यवस्था की है, क्लब की ओर से किशन लाल बडेरा ,डॉक्टर तारा चौधरी ,सीमा जैन अंकित जैन रमेश धालीवाल सुनीता पारख ,कंचन सकलेचा, मनोज आचार्य स्कूल के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे

